अक्सर आपने आसमान से बारिश और बर्फ को गिरते देखा होगा

इस दुनिया में एक ऐसा भी जगह जहां शराब की बारिश होती है

इस ग्रह पर चारों ओर शराब ही शराब दिखाई देती है

नासा ने इसके बारे में दुनिया को बताया है

उसने बताया है कि अल्कोहल मॉलिक्यूल्स के रूप में मौजूद हैं

स्पेस में प्रोपेनॉल के रूप में यह अब तक का सबसे बड़ा अल्कोहल अणु खोजा गया है

हालांकि इसे पिया नहीं जा सकता है

ये पृथ्वी से काफी दूर हैं

 जिसे लाने के बारे में अभी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है

नासा के मुताबिक ये अल्कोहल सितारों के पैदा होने वाले क्षेत्र सैगिटेरियस B2 में पाए गए हैं