90 फीसदी लोगों को वाइन पीने का सही तरीका मालूम नहीं होता है वाइन पीते समय ग्लास को पूरा ना भरें ऐसे में वाइन पीने में मजा आता है वाइन को पीते समय ज्यादा खूशबू लगाने से बचें इससे वाइन की खुशबू पर इफेक्ट पड़ता है वाइन को जल्दबाजी में नहीं पीना चाहिए इसको धीरे-धीरे पीने में स्वाद आता है एक दिन में दो ग्लास से ज्यादा पीने से बचें 75 मिलीलीटर वाइन बनाने में लगभग 1 किलो अंगूर की जरूरत पड़ती है एक बोतल वाइन बनाने में लगभग 3 किलो अंगूर की खपत होती है