एक्ट्रेस आलिया भट्ट NMACC में स्टाइलिश आउटफिट कैरी कर पहुंची
एक्ट्रेस के लुक ने फैंस का ध्यान खींच लिया
इस खास मौके के लिए आलिया ने मैटेलिक सिल्वर प्लीटेड साड़ी को चुना
मैटेलिक सिल्वर साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ट्यूब ब्लाउज और बाजूबंद कैरी किया
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए आलिया ने मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की
इवेंट में आलिया अपनी सास नहीं बल्कि मम्मी पापा संग नजर आईं
आलिया संग महेश भट्ट, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट नजर आए
एक्ट्रेस की बहन ने लेमन येलो कलर का गाउन कैरी किया
आलिया भट्ट की मां ने भी ग्रे कलर की कॉटन साड़ी कैरी की
एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने खूब पोज दिए