लंबे-घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं लंबे बाल हर किसी को आकर्षित करते हैं नारियल तेल बालों को डैमेज होने से बचाता है केला, कोकोनट मिल्क और आंवला पाउडर का हेयर मास्क लगा सकते हैं बालों की मजबूती के लिए खूबानी का तेल लगा सकते हैं दही, नींबू और शहद का हेयर मास्क लगा सकते हैं स्कैल्प ऑयली है तो हर दो दिन में शैंपू करें शैंपू से पहले बालों में तेल जरूर लगाएं फ्रूट ऑयल से स्कैल्प कग मसाज करें ऑलिव ऑयल और बादाम का तेल बालों की ग्रोथ को दोगुना करता है.