आलिया भट्ट बेटी राहा के जन्म के बाद अब अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं अब इसी बीच आलिया को डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया आलिया भट्ट डबिंग स्टूडियो के बाहर ऑल ब्लैक लुक में काफी गॉर्जियस लगीं आलिया के सिंपल सोबर लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया आलिया इस दौरान ब्लैक प्लाजो, स्पेगेटी टॉप और श्रग पहने हुए नजर आईं आलिया के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने टाइट बन बना रखा था आलिया भट्ट ने अपने लुक को ब्लैक गॉग्लस के संग पूरा किया आलिया ने ऑल ब्लैक लुक आउटफिट संग स्लीपर पहन रखा था आलिया भट्ट इस दौरान मिनिमल मेकअप में नजर आईं आलिया ने पैपराजी को भी इस दौरान जमकर पोज दिए आलिया भट्ट इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं