आलिया भट्ट इन दिनों मदरहुड पीरियड को एंजॉय कर रही हैं इसी बीच आलिया को मुंबई में स्पॉट किया गया दरअसल हाल ही में आलिया डबिंग के लिए पहुंचीं, जहां उनका बेहद ही कूल अंदाज देखने को मिला आलिया ने इस दौरान ब्लैक जैगिंग के साथ व्हाइट लूज शर्ट पहन रखा था अपने लुक को आलिया ने ब्लैक गॉग्लस के साथ पूरा किया था आलिया के स्लीपर ने उनके लुक को और भी ज्यादा कैजुअल बना दिया था आलिया ने इस दौरान बेबी पिंक सिपर कैरी कर रखा था आलिया के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने हेयर बन बना रखा था आलिया को अच्छे से पता है कि किसी भी आउटफिट मं स्टनिंग कैसे दिखा जाे आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगी