आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नन्हीं परी राहा की पहली तस्वीर इन स्लाइड्स के जरिए देखें आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 में बेटी को जन्म दिया तबसे अब तक आलिया- रणबीर के फैंस उनकी लाडली की एक झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं हाल ही में आलिया और रणबीर अपनी बेटी के संग वॉक करते दिखाई दिए नन्हीं राहा को आलिया इस दौरान सीने से चिपाकाए नजर आईं राहा का चेहरा तो नहीं दिखा लेकिन क्यूट-क्यूट से पैर जरूर दिखाई दिए रणबीर और आलिया इस दौरान ब्लैक ट्यूनिंग करते हुए नजर आए आलिया और रणबीर की लाडली का नाम राहा नीतू कपूर ने रखा है राहा के नाम की घोषणा करते हुए रणबीर और आलिया ने ये पहली तस्वीर शेयर की थी रणबीर और आलिया 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे शादी के छह महीने बाद रणबीर और आलिया एक बेटी के पैरेंट्स बन गए