आज से साल 2023 ने अपनी दस्तक दी है

देशभर में लोगों ने बड़ी ही धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया



देर रात आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने मिलकर नए साल का स्वागत किया



आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरे शेयर की है



तस्वीर में वह मुस्कुराते हुए नए साल का स्वागत करती नजर आ रही हैं



वहीं, अन्य तस्वीर में उन्हें पति रणबीर के साथ देखा जा सकता है



इस फोटो में रणबीर आलिया के अलावा उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं



फोटो में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-हैप्पी न्यू न्यू... मेरे प्यारे और अपनों के साथ



बता दें कि रणबीर-आलिया अपनी बेटी संग पहला नया साल सेलिब्रेट किया



इससे पहले कपल ने क्रिसमस का जश्न मनाया था