आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा 6 नवंबर को एक साल हो गई आलिया-रणबीर की लाडली का फर्स्ट बर्थडे काफी यादगार रहा राहा की पूरी फैमिली ने साथ में बर्थडे मनाया राहा की दादी-नानी इस मौके पर साथ नजर आईं आलिया ने राहा की केक से खेलती हुई फोटो भी शेयर की आलिया ने अपनी बेटी को हैप्पी बर्थडे टाइगर कहकर विश किया वहीं, राहा की मौसी शाहीन ने भी लिटिल प्रिंसेस को विश किया बर्थडे के इनसाइड फोटोज आलिया की बहन ने शेयर किए पांडा गैंग ने मस्ती के साथ राहा के बर्थडे सेलिब्रेट किया अब आलिया-रणबीर के फैंस राहा का फेस देखने के इंतजार में हैं