आलिया भट्ट-रणबीर कपूर बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं

फैंस दोनों पर खूब प्यार बरसातें हैं

हाल ही में आलिया-रणबीर JIO वर्ल्ड सेंटर में स्पॉट हुए

एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक पर लोगों की काफी नजर पड़ी

आलिया नेवी बलुवे कलर के एम्ब्रॉइडेड सूट में नजर आयी

सूट के साथ बड़े झुमके और लाल बिंदी भी लगायी

नेट का दुपट्टा और हाई हील्स में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थी

नो मेकअप लुक के साथ आलिया ने अपना लुक कम्पलीट किया

वही रणबीर कपूर भी आलिया जैसे वेलवेट के शेरवानी सूट में नजर आये

आलिया और रणबीर ने ट्विनिंग करते हुए जमकर पोज भी दिए