रणबीर कपूर को बीवी आलिया की स्लीपिंग हैबिट्स से काफी परेशानी है वे कहते हैं कि आलिया पूरी तरह से बेड पर फैलकर सोती हैं सलमान खान ने कहा है कि वे बिस्तर पर नहीं बल्कि सोफे पर सोते हैं उन्होंने ये भी बताया कि उनके कमरे में बेड नहीं है रणवीर सिंह के पास सेक्स प्लेलिस्ट है जिसे वे मूड के हिसाब से चलाते हैं प्लेलिस्ट के कुछ सांग्स उन्होंने अपनी सुहागरात में भी प्ले किये थे शाहरुख सोते समय कभी कभी खर्राटें लेते हैं ये बात खुद सलमान ने उनके बारे में बताई थी मीरा के बारे में शाहिद ने बताया कि वे उनकी टी शर्ट पहन के सोती हैं प्रियंका ने बताया कि निक उठते ही सबसे पहले उनका चेहरा देखते हैं