सैफ-करीना ने छोटी दिवाली पर घर में पार्टी रखी पार्टी में करीना की सास से लेकर नीतू कपूर सब नजर आये करीना की सास यानि शर्मीला टैगोर एक एलिगेंट ब्लैक साड़ी में नजर आईं वहीं नीतू कपूर फुल पंजाबी लुक में काफी स्टनिंग लगीं सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ पहुंचीं सारा ने एक बेहद ही रॉयल अनारकली सूट कैरी किया रणबीर-आलिया भी हाथों में हाथ डाले पार्टी में पंहुचे आलिया ने एक बेहद ही खूबसूरत रेड लेहंगा पहना था करिश्मा कपूर भी ब्राउन कुर्ता सेट में काफी सुंदर लगीं सैफ की बहन सबा पटौदी भी येलो फ्लोरल ऑउटफिट में नजर आयी