22 जनवरी को राम मन्दिर का उद्घाटन हुआ इस दौरान कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अयोध्या पहुंचे रणबीर और आलिया भट्ट भी उद्घाटन समारोह में नजर आए समारोह के लिए आलिया और रणबीर ने अपने देसी लुक से सभी का दिल जीता आलिया मैसूर सिल्क साड़ी में नजर आईं वहीं रणबीर आइवरी धोती कुर्ते पहने दिखे आलिया की इस साड़ी की कीमत 40 हजार थी रणबीर कपूर की शॉल की कीमत 1 लाख 7 हजार रुपए के करीब थी रणबीर की यह पशमीना शॉल हैंडमेड थी रणबीर आलिया के अलावा कंगना आयुष्मान और कटरीना भी अयोध्या पहुंचे थे