भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होती है

मगर 25 जुलाई 2001 को केरल में हुई बारिश काफी अलग थी

लोकल लोगों ने इस बारिश को खूनी बारिश करार दिया था

इस दिन केरल के दो जिलों कोट्टयम और इडुक्की में लाल रंग की बारिश हुई

ऐसी ही बारिश 1896 में भी श्रीलंका के कुछ जगहों पर हुई थी

कुछ लोग इसे प्रलय के शुरुआत के तौर पर देख रहे थे

वहीं कुछ लोग इसे एलियन से जोड़ रहे थे

उनका तर्क था कि ये बारिश दूसरे ग्रह की किसी शक्ति की वजह से हुआ है

हालांकि, लाल रंग की असली वजह शैवाल (Algae) था

एक खास प्रकार के शैवाल ने बहुत बड़े क्षेत्र में अपने बीजाणुओं को फैला दिया था