नासा ने मंगल ग्रह (Mars) पर अपना एक रोवर भेजा हुआ है

काफी समय से वो रोवर उस ग्रह की तस्वीरें और जानकारी भेज रहा है

इसी कड़ी में उसने मंगल ग्रह पर जीवन के शुरूआत होने के संकेत की तस्वीर भेजी है

नासा की रिपोर्ट में इसका जिक्र है

इस रोवर का नाम क्यूरियोसिटी रोवर (Curiosity Rover) है

इसको वहां की मिट्टी में एक विशिष्ट हेक्सागोनल पैटर्न दिखे हैं

ये दरारें तब बनती हैं जब गीली-सूखी स्थिति बार-बार होती है

ये मंगल ग्रह पर गीले-सूखे चक्र (Wet Dry Cycles) का पहला सबूत माना जा रहा है

बताया जाता है कि लगातार चलते गीले-सूखे चक्रों से धरती पर सूक्ष्मजीव की शुरूआत हुई थी

ये खोज इस बात की संभावना हैं मंगल ग्रह पर जीवन का जन्म हो सकता है