कई सालों से ये बहस छिड़ी है कि क्या ब्रह्मांड में मौजूद हैं एलियन?



वैज्ञानिक ने दावा किया कि नासा ने 50 साल पहले ही खोजा एलियन



दावे के अनुसार मंगल ग्रह पर नासा की गलती से हुई सभी एलियन की मौत



1976 में नासा ने मंगल ग्रह पर भेजे वाइकिंग लैंडर्स



मंगल ग्रह पर जीवन की खोज करने के लिए इन्हें भेजा गया था



वहां की मिट्टी में पोषक तत्व और रेडियोएक्टिव कार्बन मिलाया गया



ताकि अगर वहां कोई जीव होगा तो वह उसे खाएगा



इससे रेडियोएक्टिव कार्बन गैस निकलती बाहर और डिटेक्ट होता एलियन



वैज्ञानिक शुल्ज-मकुज के अनुसार, इससे जीवों को मिल गया होगा ज्यादा पोषक तत्व



...और नासा के इस एक्सपेरिमेंट से चली गई होगी एलियन की जानें