एलियन को देखने की बात कई लोग करते हैं मगर अब तक इसका कोई पुख्ता सबूत कैमरा में कैद नहीं हुआ है एलियन से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को देख कर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं इसमें एक अजीबोगरीब प्राणी दिख रहा है लोग इसे इसे एलियन या फिर भूत-प्रेत बता रहे हैं यह वीडियो केंटकी के पास मुरहेड की बताई जा रही है वहां के एक सिक्योरिटी कैमरे में एक अजीबोगरीब प्राणी को देखा गया अजीबोगरीब चीज झुक कर कुछ ढूंढती नजर आ रही है वीडियो में उस जीव का रहस्य अभी तक सुलझ नहीं पाया है