आज तक दूसरे ग्रह के प्राणियों के अस्तित्व की पुष्टि नहीं हुई है उनके अस्तित्व के सबूत न के बराबर हैं हालांकि, एलियन को लेकर कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं कुछ फिल्मों में एलियन को इंसानों को खाते हुए दिखाया जाता है लेकिन क्या इंसानों को एलियन खा जाएंगे? टाइम की एक रिपोर्ट में इसका जिक्र है इस दावे को खगोलविज्ञानी लुईस डार्टनेल एक मिथक बताते हैं हमारे शरीर में कई तरह के अणु होते हैं इन्हें पचाने के लिए एलियन का जीव रसायन इंसानों जैसा होना चाहिए लेकिन इतनी दूर से आए एलियन का जीव रसायन इंसानों जैसा होना बहुत दुर्लभ है