इस ब्रह्मांड में छिपे हैं कई राज जिससे हम रहते हैं अनजान



नासा के पूर्व रिसर्चर ने किया बड़ा खुलासा, जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान



केविन नुथ ने दावा किया कि एलियन समुद्र के अंदर से धरती पर बनाए हैं नजर



उन्होंने कहा कि पृथ्वी के अधिकांश हिस्सों पर भरा है पानी, जहां तक नहीं है हमारी पहुंच



ऐसी ही जगहें एलियंस के छिपने के लिए बेस्ट हैं



बीते कुछ दिनों में दुनियाभर में कई यूएफओ देखे जाने के किए गए हैं दावे



शुक्र और मंगल ग्रह के वायुमंडल को देखते हुए समुद्र से वहां जाना आसान- रिसर्चर का दावा



मंगल ग्रह का तापमान जीरो 0°F से 100°C नीचे होगा- केविन नुथ



वहीं, शुक्र का वायुमंडल धरती की तुलना में 100 गुना अधिक डेंस



धरती की तुलना में मंगल ग्रह की हवा लगभग 100 गुना थिन है