क्या एलियंस हमारे बीच इंसानों के वेश में घूम रहे हैं? वैज्ञानिकों की टीम कई सालों से स्पेस में एलियंस की कर रही तलाश इस बीच एक अमेरिकी प्रोफेसर ने पिछले साल किया बड़ा दावा इस दावे को सुनकर हर कोई रह गया है हैरान प्रोफेसर डॉक्टर डेविड जैकब्स के मुताबिक, धरती पर इंसानों के वेश में रह रहे एलियंस उनका कहना है कि वो इंसानों का कर रहे अपहरण इतना ही नहीं प्रोफेसर ने कई तर्क भी दिए प्रोफेसर ने दावा किया कि उन्हें उन लोगों से बात की जिनका अपहरण हुआ डेविड के अनुसार, एलियंस धरती पर हमला कर सकते हैं उन्होंने ये भी कहा कि एलियंस इंसानों की तरह दिखते हैं