भारत में कई मस्जिदें हैं, जो अपनी भव्यता के लिए जानी जाती हैं उत्तर प्रदेश में एक ऐसी मस्जिद है, जहां सबसे ज्यादा सोना लगा है ये मस्जिद अलीगढ़ के कोट इलाके में स्थित जामा मस्जिद है यह भारत ही नहीं बल्कि एशिया में सबसे ज्यादा सोना लगे होने के कारण मशहूर है इसमें करीब 5000 लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं इसके निर्माण में 4 साल लगे थे यह मस्जिद करीब 300 साल पुरानी है यह अवधी एवं मुगलकालीन वास्तु कला का अनूठा संगम है मस्जिद के 17 गुंबदों को ठोस सोने से बनाया गया है इस मस्जिद में लगभग 5 से 6 क्विंटल सोना लगा हुआ है.