उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का नाम बदलने की तैयारी हो रही है जिले का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव नगर निगम से पास हो गया है क्या आप जानते हैं कि अलीगढ़ का पहले नाम क्या था? अलीगढ़ की सरकारी वेबसाइट पर इसके इतिहास की जानकारी है 18वीं शताब्दी से पहले अलीगढ़ को कोल या कोइल के नाम से जाना जाता था कोल नाम वाला क्षेत्र पूरे जिले को कवर करता था इसकी भौगोलिक सीमा समय-समय पर बदलती रहती है कोल को एक जनजाति , किसी ऋषि या राक्षस का नाम माना जाता है “घोसर की लड़ाई” के बाद इसे रामगढ़ का नाम दिया गया शिया कमांडर नजाफ खान ने कोल पर कब्जा करने के बाद इसका नाम अलीगढ़ कर दिया