अलीगढ़ जिले का नाम हरिगढ़ होने की चर्चा फिर तेज हो गई है हाल ही में नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम से पास हो गया है इतिहास में अलीगढ़ का नाम कई बार बदला जा चुका है अलीगढ़ की सरकारी वेबसाइट पर इसके इतिहास की जानकारी है 18वीं शताब्दी से पहले अलीगढ़ को कोल या कोइल के नाम से जाना जाता था कोल को एक जनजाति , किसी ऋषि या राक्षस का नाम माना जाता है 1524-25 में इस शहर का नाम मुहम्मदगढ़ था “घोसर की लड़ाई” के बाद इसे रामगढ़ का नाम दिया गया शिया कमांडर नजाफ खान ने बाद में कोल पर कब्जा कर लिया नजाफ खान ने ही अलीगढ़ का वर्तमान नाम दिया