भारत में नवीद सोले एक नया नाम हैं बिग बॉस 17 में एंट्री के बाद नवीद को इंडिया में पहचान मिली उनका जन्म 9 अगस्त 1994 को इटली के रोम में हुआ था बाद में उनकी फैमिली लंदन में शिफ्ट हो गई जहां से नवीद ने अपनी पढ़ाई पूरी की नवीद लंदन में फार्मासिस्ट के रूप में काम करते हैं बिग बॉस 17 से पहले नवीद ने कई रियलिटी शो में भाग लिया है जिसमें रिच किड्स गो स्किंट ईटिंग विद माई एक्स और सेलेब्स गो डेटिंग शामिल है वो उभरती हस्तियों के साथ टॉक शो भी होस्ट करते हैं उनके सोशल मीडिया पर 93K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं