अल्लू अर्जुन के 41वें जन्मदिन पर उनकी नेटवर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में स्लाइड्स के जरिए जानें

अल्लू अर्जुन ने 200 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर गंगोत्री से डेब्यू किया था

अल्लू अर्जुन रिपोर्ट कि मानें तो 3 करोड़ रुपए हर महीने कमाते हैं

अल्लू अर्जुन साल में करीब 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं

एक फिल्म के लिए अल्लू करीब 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं

वहीं किसी भी ब्रांड एंडोर्समेंट से अल्लू करीब 3 करोड़ रुपये कमाते हैं

अल्लू अर्जुन का 300 जुबली नाम का नाइट क्लब भी है जो हैदराबाद में है

रिपोर्ट के अनुसार 2023 में अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ करीब 370 करोड़ रुपए से ज्यादा है

अल्लू के पास 100 करोड़ का लग्जुरियस घर है

अल्लू के पास ढाई करोड़ का रेंज रोवर वोग है, 7 करोड़ की वैनिटी वैन है

अल्लू के पास 80 X5,1.20 करोड़ की Jaguar XJL, 86 लाख रुपये की Audi A7 है