सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में नया घर खरीदा है. इस बंगले में वो एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य संग रहती थीं सामंथा के इस बंगले की कीमत 80-85 करोड़ है अल्लू अर्जुन का बंगला जुबली हिल्स में है जो 8 हजार स्क्वायर फुट में फैला है पुष्पा स्टार के बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपया बताई जाती है विजय देवरकोंडा अपनी फैमिली के साथ लैविश बंगले में रहते हैं रिपोर्ट के मुताबिक विजय देवरकोंडा के बंगले की कीमत 50 करोड़ रुपये है प्रभास का अपना फार्महाउस है जिसमें लग्जरी का सारा सामान मौजूद है प्रभास के इस फार्महाउस की कीमत 60 करोड़ बताई जाती है महेश बाबू के घर में स्विमिंग पूल से लेकर लग्जरी के हर सामान मौजूद हैं घर के एक-एक कोने को क्लासी लुक दिया गया है, उनके बंगले की कीमत भी करोड़ों में है केजीएफ फेम यश ने हाल ही में बेंगलुरु में डुप्लेक्स लिया है एक्टर के प्रॉपर्टी की कीमत करीब 50 करोड़