भारत में कई ऐतिहासिक किले हैं

जो अपने अनोखेपन के लिए जाने जाते हैं

तो वहीं भारत में एक ऐसा किला है जहां कभी युद्ध नहीं हुआ

इस खास किले की दीवारें पहाड़ी पर फैली हुई हैं

जो हरे-भरे मैदानों से होकर गुजरती हैं

इस किले की प्राकृतिक खूबसूरती अपनी ओर आकर्षित करती है

इस किले की खूबसूरती देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं

यह किला राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है और इसका नाम कुंवारा किला है

इस किला को अलवर फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है

इसकी खास बात यह है कि इतिहास में इस किले पर कभी भी युद्ध नहीं हुआ

इस कारण इसे कुंवारा किला कहा जाता है