जीवन में कई लोग आपको इंसपायर करते हैं तो कुछ जीवन जीने का सबक सिखा जाते हैं

जीवन में कई लोग आपको इंसपायर करते हैं तो कुछ जीवन जीने का सबक सिखा जाते हैं

हमेशा पॉजीटिव लोगों से ही मुलाकात हो, ये तो मुमकिन नहीं है



लेकिन आप चाहें तो अपने इर्द-गिर्द घूम रहे नेगेटिव लोगों को पहचान सतर्क रह सकते हैं



ये लोग सामने तो अच्छे रहेंगे, लेकिन पीठ पीछे बुराई करके आपकी कमियों का फायदा उठाएंगे



ये स्वार्थी लोगों की निशानी है. इन पर विश्वास करने के बजाए सतर्क और संतुलित व्यवहार करना चाहिए



ओवर एक्साइटेड लोगों से भी दूर रहें. ये खुद को बेस्ट और बढ़ा-चढ़ाकर प्रेजेंट करते हैं



जो आपकी कमियां बताने के बजाए तारीफों के पुल बांधे. ऐसे लोग से भी नुकसान की संभावना रहती है



चापलूसी-चमचागिरी करने वालों से भी दूरी बनाएं. ये अपने मतलब के लिए कुछ भी कर सकते हैं



घमंडी और जलनखोल लोगों को कोई बात ना बताएं. ये नीचा दिखाने की कोशिशों में लगे रहते हैं



अकसर झूठ बोलने वाले नजरें चुराते हैं. इन लोगों से भी ज्यादा संपर्क ना रखें

अकसर झूठ बोलने वाले नजरें चुराते हैं. इन लोगों से भी ज्यादा संपर्क ना रखें