अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू



2023 में 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी यात्रा



62 दिनों तक चलेगी अमरनाथ यात्रा



यात्रा के लिए आप करा सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन



PNB, SBI, J&K बैंक और यस बैंक की शाखाओं में जाकर करा सकते हैं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन



ऑनलाइन ​रजिस्ट्रेशन के लिए jksasb.nic.in पर जाकर करना होगा आवेदन



आवेदन फॉर्म भरने के बाद OTP से वेरिफाई करना होगा अपना अकाउंट



आवेदन के लिए उम्र 13 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए



अब अमरनाथ यात्रा का परमिट कर सकते हैं डाउनलोड



ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 100 से 220 रुपये तक आएगा खर्च



रजिस्ट्रेशन के लिए चाहिए- हेल्थ सर्टिफिकेट, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ