अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिवल सेल की शुरुआत हो चुकी है फ्लिपकार्ट प्लस और अमेजन प्राइम मेंबर्स आज से सेल का मजा उठा सकते हैं आम लोगों के लिए सेल आज रात 12 बजे से शुरू होगी सेल में आप एकदम सस्ते में 4G से 5G फोन पर अपग्रेड कर सकते हैं अमेजन से आप मात्र 49 रुपये देकर 5G फोन घर ला सकते हैं itel P55 5G की कीमत वैसे 9,999 रुपये है लेकिन कंपनी सेल में इसपर No-Cost-EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है सेल में आपको इस फोन पर बैंक ऑफर्स का भी लाभ मिलेगा. आप ICICI, HDFC, BOB आदि क्रेडिट कार्ड पर फोन को आर्डर कर सकते हैं 6 महीने के लिए इस फोन पर बैंक ऑफर्स के बाद EMI 1500 रुपये हर महीना बनेगी. यानि हर दिन आपको 49 रुपये बचाने होंगे Itel के अलावा आप Redmi 12 5G को भी अभी सस्ते में आर्डर कर सकते हैं सेल में Honor 90 पर 11,000 से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है