46 की उम्र में अमीषा पटेल की इस फिटनेस का ये है राज

अमीषा पटेल लंबे समय बाद गदर 2 से फिल्मों में वापसी करने वाली हैं

हालांकि, इतने समय फिल्मों से दूर रह कर भी वो लाइमलाइट में बनी रहीं

इसका कारण उनकी गजब की फिटनेस और ग्लैमर है

फिटनेस के लिए एक्ट्रेस जिम में जमकर वर्कआउट करती हैं

परफेक्ट फिगर के लिए वो एक खास डायट प्लान फॉलो करती हैं

ऐसे में उनकी स्किन हमेशा ग्लो करती है

टोन्ड फिगर के लिए अमीषा कार्डियो और डेडलिफ्टिंग जैसे एक्सरसाइज करती हैं

इसके अलावा वो योगा भी करती हैं

अमीषा पटेल 46 की उम्र में भी ग्लैमरस लगती हैं