बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की खूबसूरती के सभी दीवाने हैं हालांकि वह फिल्मों में बहुत कम नजर आती हैं लेकिन अपनी लुक के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं अमीषा पटेल 46 की उम्र में जवां और ग्लोइंग दिखती हैं आइए जानते हैं अमीषा पटले की यंग स्किन का राज एक्ट्रेस अपनी ग्लोइंग के लिए घर पर बना फेस मास्क लगाती हैं वह चुटकी हल्दी और बेसन को दूध या दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं अमीषा मेकअप की ज्यादा बड़ी फैन नहीं हैं वह अपनी स्किन को बिना मेकअप ही रखना पसंद करती हैं एक्ट्रेस चेहरे को क्लेंज करके मॉइश्चराइज लगाकर रखना पसंद करती हैं