राजस्थान राजाओं महाराजाओं का गढ़ रहा है राजस्थान की राजधानी जयपुर में आमेर किला दुनियाभर में मशहूर है इसे 16वीं सदी में बनाया गया था यह किला राजस्थानी स्थापत्यकला और संस्कृति का नमूना है ऊंची पहाड़ी पर बना किला दूर से ही विशाल और खूबसूरत दिखाई देता है इस किला का निर्माण 16वीं शताब्दी में राजा मान सिंह ने की थी इसके बाद इस किले का निर्माण जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह प्रथम ने करवाया इस किला को पूरा होने में लगभग 100 साल का समय लग गया था आमेर के बसने से पहले इस जगह मीणा जनजाति के लोग रहते थे जिन्हे कच्छवाह राजपूतो ने अधीन कर लिया