जिस तरह दुनिया में एक ही नाम के कई व्यक्ति होते हैं उसी तरह एक ही नाम की कई जगहें भी मौजूद हैं दिल्ली, पटना और हैदराबाद सहित कई शहरों के नाम पर दूसरी जगहें भी हैं भारत से इतर एक और देश में दिल्ली है अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दिल्ली कस्बा है न्यूयॉर्क का दिल्ली शहर 23 मार्च 1798 को बसाया गया था भारत के अलावा पटना स्कॉटलैंड में एक गांव का नाम है केरल का कोचिन शहर जापान में भी है भारत के हैदराबाद शहर के नाम पर पाकिस्तान में भी एक शहर है ठाणे महाराष्ट्र के अलावा क्वींसलैंड में भी है