क्या है चांद पर अमेरिका का परमाणु हथियार वाला सीक्रेट प्रोजेक्ट



1950 में अमेरिका और रूस के बीच चांद पर जाने की लगी थी रेस



अमेरिकी एयरफोर्स ने 1958 में बनाया टॉप सीक्रेट प्लान



ये प्लान चांद पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर था



प्लान का नाम था- अ स्टडी ऑफ लूनर रिसर्च फ्लाइट्स



प्रोजेक्ट को A119 के नाम से भी जाना गया



इसका उद्देश्य चांद पर परमाणु बम गिराकर प्लेनेटरी एस्ट्रोनॉमी का पता लगाना था



साथ ही सोवियत संघ को अमेरिकी सैन्य शक्ति से अवगत कराना था



ताकि सोवियत संघ को दबाव में लाया जा सके



साल 1990 में कार्ल सेगन ने इस प्रोजेक्ट का किया जिक्र