कौन था वो साइंटिस्ट, जिसकी अस्थियों को चांद पर दफनाया गया आमतौर पर किसी इंसान की अस्थियों को गंगा में बहाया जाता है क्या आपको पता है कि एक ऐसा इंसान भी है जिसकी अस्थियों को चांद पर दफनाया गया इस इंसान का नाम यूजिन मर्ले शूमेकर था, जो महान वैज्ञानिक थे यूजिन दुनिया के सबसे तेज दिमाग वाले वैज्ञानिकों में से एक थे यूजिन मर्ले शूमेकर ने दुनिया के लिए कई बड़ी रिसर्च की है यूजिन चांद पर जाना चाहते थे लेकिन तबियत खराब होने के कारण न जा सके 18 जुलाई सन 1997 में एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई यूजिन की मौत के बाद नासा ने उनका सपना पूरा करने की कोशिश की नासा ने उनकी अस्थियों की राख को चांद पर दफनाया