Image Source: Instagram- Alyssa Carson

मंगल पर बसने जा रही है ये 22 साल की लड़की!

इस लड़की का नाम एलिसा कार्सन है जो सबसे पहले मार्स पर जाएगी



एलिसा को 3 साल की उम्र में ही बता दिया गया था कि उन्हें मंगल ग्रह पर जाना है



इतना ही नहीं एलिसा खुद को मंगल ग्रह पर रहने के लिए पूरी तरह से तैयार कर रही हैं



एलिसा का जन्म 10 मार्च 2001 को अमेरिका के लुसियाना में हुआ था



एलिसा फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एस्ट्रोबायोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं



इसके बाद एलिसा नासा के साथ काम करेंगी और नासा मिशन का हिस्सा होंगी



एलिसा 2030 तक मंगल मिशन का हिस्सा बन सकती हैं



एलिसा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर वो वापस आती हैं तो एक टीचर बनेंगी



एलिसा बचपन से जानती हैं कि जिस दुनिया में वो जा रही हैं, शायद वो वहां से वापस न लौटे