इस साल NASA लॉन्च करेगा ये 6 ताकतवर मिशन नासा लगातार एक से बढ़कर एक मिशन लॉन्च कर रहा है इसी कड़ी में नासा इस साल यानी 2024 में 6 मिशन लॉन्च करेगा पहले मिशन का नाम Europa Clipper है जो ज्यूपिटर के मून यूरोपा को एक्सप्लोर करेगा दूसरे मिशन का नाम आर्टेमिस-2 है, जिसमें मनुष्यों को चांद पर भेजा जाएगा तीसरा मिशन VIPER है, जो कि मून के साउथ पोल को एक्सप्लोर करेगा चौथा लूनर ट्रेलब्जेजर और प्राइमरी-1 मिशन्स है. यह मिशन चांद पर पानी खोजने के लिए है पांचवे मिशन का नाम जाक्सा मार्टियन मून एक्सप्लोरेशन मिशन है इसके अलावा छठे मिशन का नाम हेरा मिशन है यह सभी मिशन इसी साल 2024 में लॉन्च किए जाएंगे