स्पेस से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट्स के दिमाग पर पड़ता है क्या असर!



अंतरिक्ष से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट्स में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं



अमेरिका में 12 एस्ट्रोनॉट्स पर एक स्टडी की गई



जो स्पेस पर 6 महीने से ज्यादा बिताकर लौटे थे



धरती पर लौटने के बाद स्पेस ट्रैवलर चलने और बैलेंस बनाने में झेलते हैं मुश्किल



इसके साथ ही उनकी कॉग्निटिव स्किल पर भी पड़ता है असर



एस्ट्रोनॉट्स पर मनोवैज्ञानिक असर भी देखने को मिलता है



पांच सालों की इस स्टडी में सामने आया कि एस्ट्रोनॉट्स डिप्रेशन में भी रहते हैं



कभी-कभार अपने आप से बातें भी करने लगते हैं



इतना ही नहीं कुछ मामलों में एस्ट्रोनॉट्स हिंसक भी हो जाते हैं