Image Source: NASA

ये क्या? यूनिवर्स में दिखी 'सफेद परी'

ब्रह्मांड रहस्यों से भरा हुआ है, जिसको लेकर वैज्ञानिक लगातार रिसर्च करते रहते हैं



नासा अक्सर यूनिवर्स की नई-नई तस्वीरें सभी के साथ शेयर करता रहता है



एक बार फिर नासा ने नई फोटो शेयर की है, जो कि हबल टेलिस्कोप ने कैद की है



नासा ने यह तस्वीर 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित गैलेक्सी की कैप्चर की है



ये रियल इमेज एक शार्पलेस 2-106 नेबुला की है, जो कि स्नो एंजल की तरह दिखाई दे रही है



नासा ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो कि लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है



इस फोटो पर अब तक कई लाख लाइक्स आ चुकी हैं और लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं



कोई यूजर इसे सफेद परी बता रहा है तो कोई आवर ग्लास बता रहा है



इसके अलावा एक इंस्टा यूजर ने कहा कि क्या ये रियल है