Image Source: Pixabay

नासा का दावा- मंगल ग्रह पर है पानी! दिए सबूत

नासा ने मंगल ग्रह पर पानी होने का दावा किया है

नासा के मुताबिक, मंगल का पानी अब नमक में बदल गया होगा

नासा ने कहा कि करीब 2 अरब साल पहले मंगल पर पानी था

दावा है कि थिन सरफेस के चलते पानी भाप बन गया होगा

नासा ने ये भी कहा है कि ग्रह धीरे-धीरे मरुस्थल में बदल गया

वैज्ञानिकों के मुताबिक, अरबों साल पहले यहां नदियां और तालाब थे

मंगल पर मौजूद सॉल्ट मिनरल्स पानी की मौजूदगी के संकेत देते हैं

मंगल पर पानी का होना माइक्रोबियल जीवन के होने की उम्मीद जगाता है

नासा का अंतरिक्ष यान मंगल के वातावरण को समझने की कोशिश कर रहा है