दुनिया छोड़ चांद पर अस्थियां भेज रहा ये परिवार
ABP Live
Image Source: Instagram- Liam Anand

दुनिया छोड़ चांद पर अस्थियां भेज रहा ये परिवार

अक्सर हमने गंगा में अस्थि-विसर्जन की बात सुनी है, लेकिन क्या हो जब ये अस्थियां चांद पर भेजी जाएं
ABP Live

अक्सर हमने गंगा में अस्थि-विसर्जन की बात सुनी है, लेकिन क्या हो जब ये अस्थियां चांद पर भेजी जाएं



दरअसल, लियाम आनंद नाम के शख्स का परिवार चांद पर अस्थियां भेजने की तैयारी कर रहा है
ABP Live

दरअसल, लियाम आनंद नाम के शख्स का परिवार चांद पर अस्थियां भेजने की तैयारी कर रहा है



चांद पर अस्थियां भेजने के लिए नई स्पेस मेमोरियल सेवा का इस्तेमाल किया जाएगा
ABP Live

चांद पर अस्थियां भेजने के लिए नई स्पेस मेमोरियल सेवा का इस्तेमाल किया जाएगा



ABP Live

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अस्थियों का क्या करें



ABP Live

लियाम आनंद की 16 साल की उम्र में सड़क हादसे में मौत हो गई थी



ABP Live

लियाम अकेले ऐसे नहीं हैं जिनकी अस्थियां चांद पर जाएंगी, इसके अलावा भी कई लोगों की अस्थियां इसमें शामिल होंगी



ABP Live

अस्थियां पेरेग्रिन लैंडर के जरिए चांद पर पहुंचेंगी, जो कि नासा का वैज्ञानिक प्रयोग होगा



ABP Live

नासा का यान सेलेस्टिस स्पेस मेमोरियल सर्विस के लिए अस्थियां लेकर जाएगा



ABP Live

लियाम आनंद की मां नदीन आनंद ने इस बात की जानकारी दी