Image Source: Instagram- Liam Anand

दुनिया छोड़ चांद पर अस्थियां भेज रहा ये परिवार

अक्सर हमने गंगा में अस्थि-विसर्जन की बात सुनी है, लेकिन क्या हो जब ये अस्थियां चांद पर भेजी जाएं



दरअसल, लियाम आनंद नाम के शख्स का परिवार चांद पर अस्थियां भेजने की तैयारी कर रहा है



चांद पर अस्थियां भेजने के लिए नई स्पेस मेमोरियल सेवा का इस्तेमाल किया जाएगा



बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अस्थियों का क्या करें



लियाम आनंद की 16 साल की उम्र में सड़क हादसे में मौत हो गई थी



लियाम अकेले ऐसे नहीं हैं जिनकी अस्थियां चांद पर जाएंगी, इसके अलावा भी कई लोगों की अस्थियां इसमें शामिल होंगी



अस्थियां पेरेग्रिन लैंडर के जरिए चांद पर पहुंचेंगी, जो कि नासा का वैज्ञानिक प्रयोग होगा



नासा का यान सेलेस्टिस स्पेस मेमोरियल सर्विस के लिए अस्थियां लेकर जाएगा



लियाम आनंद की मां नदीन आनंद ने इस बात की जानकारी दी