सबसे दूर, सबसे पुराना... नासा के वेब टेलीस्कॉप ने खोजा बिग बैंग के बाद बना ब्लैक होल



नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने एक बड़ी खोज की है



वैज्ञानिकों ने अब तक का सबसे पुराना सुपरमैसिव ब्लैक होल खोजा है



बिग बैंग के बाद बना ब्लैक होल UHZ1 नामक आकाश गंगा में मौजूद है



खास बात है कि ये ब्लैक होल बिग बैंग के 47 करोड़ साल बाद अस्तित्व में आ गया था



वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये ब्लैक होल एक विशाल गैस के बादल से बना है



ब्लैक होल का द्रव्यमान सूर्य से 2 करोड़ से 10 करोड़ गुना ज्यादा है



वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अब तक का सबसे पुराना ब्लैक होल है



जो कि पृथ्वी से 13.2 प्रकाश वर्ष दूर मौजूद है



वैज्ञानिकों के लिए ये खोज काफी महत्तवपूर्ण है