NASA भी मानता है राहु-केतु का अस्तित्व, जानें क्या रखें हैं इनके नाम हिंदु धर्म में राहु-केतु का जिक्र हमेशा ही मिलता है लेकिन क्या आपको पता है कि नासा भी राहु-केतु के अस्तित्व को मानता है चंद्रमा के नोड्स का नाम राहु-केतु रखा गया है राहु का नाम नॉर्थ नोड है तो केतु का साउथ नोड धार्मिक आधार के साथ ही इसका वैज्ञानिक आधार भी है सौरमंडल में 9 ग्रह सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि और राहु ,केतु हैं पृथ्वी और चंद्रमा का परिक्रमा पथ जहां एक-दूसरे को काटते हैं, उसे राहु माना गया है केतु की बात करें तो ठीक इसी तरह से दूसरे बिंदु पर केतु की उत्पत्ति हुई पुराणों में राहु को वृत्ताकार बताया गया है, जिसका कोई पिंड नहीं है