31 मिलियन किमी दूर स्पेस से पृथ्वी पर कैसे आया बिल्ली का वीडियो? NASA ने अपने 'साइकी मिशन' के दौरान एक वीडियो शेयर की है यह वीडियो 31 मिलियन किलोमीटर दूर स्पेस से शेयर किया गया है इस वीडियो में NASA ने लेजर तकनीक का इस्तेमाल किया है शेयर किए हुए वीडियो में एक बिल्ली दिखाई दे रही है जो लेजर लाइट को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेजर लाइट को पृथ्वी तक पहुंचने में कुल 101 सेकेंड लगे NASA के मुताबिक, इस तकनीक के कई फायदे हैं उन्होनें कहा कि भविष्य में यह तकनीक डेटा ट्रांसमिशन में काफी मददगार होगी नासा के मुताबिक, यह तकनीक भविष्य में इंसानों को मंगल ग्रह पर भेजने के लिए मददगार होगी