अमेरिका या चीन, स्पेस में किसकी धाक?



चीन और अमेरिका दोनों ही ताकतवर देश हैं



दोनों देश एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में रहते हैं



अमेरिका अंतरिक्ष कार्यों में सबसे ज्यादा पैसे खर्च करता है



इसलिए अमेरिका ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा हुआ है



2021 के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका ने अपनी स्पेस रिसर्च में 62 बिलियन डॉलर खर्च किए



चीन की तुलना में ये बजट बहुत ज्यादा है



हालांकि चीन बजट के मामले में दूसरे स्थान पर है



चीन के बजट की बात करें तो ये अमेरिकी बजट का तीसरा हिस्सा है



चीन ने अपनी स्पेस रिसर्च में 16.18 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं