आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान ने दिखाई प्री-वेडिंग फंक्शन की अनोखी तस्वीरें आयरा खान ने 3 जनवरी, 2024 को नूपुर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज की थी इसके बाद कपल ने उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी आयरा की शादी काफी चर्चा में रही थी लगातार उनकी शादी और शादी से पहले के फंक्शन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं अब आयरा ने अपनी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन से खास तस्वीरें शेयर की हैं ये तस्वीरें आयरा-नूपुर के नाइट फंक्शन की हैं जहां आमिर की लाडली ने ऑफ शोल्डर थाई स्लिट वन पीस पहन, फैमली संग पोज देती दिखीं वहीं नूपुर शिखरे ब्लैक सूट में डैशिंग लुक में दिखाई दिए