आमिर खान की बेटी आयरा खान ने नुपुर शिखरे संग शादी कर ली है आमिर की लाडली ने अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई है आयरा ने अपने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे से पिछले साल सगाई की थी कपल ने आज यानी 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की है कपल की शादी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आ गई हैं इन तस्वीरों में आयरा महाराष्ट्रियन दुल्हन के लुक में दिखाई दे रही हैं अपने ड्रीम डे के लिए उन्होंने गोल्डन और ब्लू कलर का डिजाइनर आउटफिट चुना है माथे पर बिंदिया और गले में हार पहने अनोखे ब्राइडल लुक में आयरा हसीन दिख रही हैं अपने लुक को आयरा ने कोल्हापुरी स्लीपर्स के साथ कंपलीट किया है