अमित साध ने हाल ही में बताया कि वो 4 बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुके हैं अमित साध ने ये चौंकाने वाले खुलासे चेतन भगत के पॉडकास्ट में किया अमित ने कहा कि कैसा माइंडसेट होता है सुसाइड करने वाले शख्स का वो समझते हैं क्योंकि 16 से 18 साल की उम्र के बीच उन्होंने 4 बार सुसाइड करने की कोशिश की थी अमित ने बताया कि सुशांत के सुसाइड ने उन पर काफी बुरा प्रभाव डाला था मालूम हो सुशांत संग अमित ने काई पो चे में काम किया था एक्टर ने कहा कि उस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने तक का मन बना लिया था अमित ने कहा जब वो डिप्रेस्ड थे तो स्मृति ईरानी ने उनकी मदद की अमित कहते हैं कि वो नहीं जानते स्मृति को कैसे पता चला कि वो परेशान हैं अमित कहते हैं स्मृति उनकी बहन की तरह है उनका फोन आया था अमित और स्मृति ने करीब 6 घंटे तक बात की अमित ने उनसे कहा कि वो इंडस्ट्री छोड़ना चाहते हैं, पहाड़ों में चले जाएंगे स्मृति ने तब उन्हें समझाया अभी भी वो अमित को कॉल करती रहती हैं