बिग बी अमिताभ बच्चन कई बार अपनी जिंदगी और मौत से लड़ चुके हैं



एक वक्त था जब फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान वह हादसे का शिकार हुए थे



बिग बी को क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया गया था लेकिन वह जिंदगी की जंग जीत के वपस लौटे



एक बार फिर वह फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए है



फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन करते वक्त उनकी पसली टूट गई



इस वजह से उन्हें सांस लेने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है



वह अपने घर जलसा में डॉक्टर्स की निगरानी में आराम कर रहे हैं



अपने हादसे की जानकारी बिग बी ने ब्लॉग के माध्यम से फैंस को दी है



एक बार फिर फैंस अमिताभ बच्चन की हेल्थ को लेकर चिंतित हो गए है



हालांकि अभी बिग बी स्वस्थ है और बेड रेस्ट कर रहे हैं